रायपुर। राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को वासु कोचिंग के संचालक वासुदेव चंद्रा (56) ने अपने ही कोचिंग सेंटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़े :- अमित बघेल अरेस्ट! पुलिस ने शिकंजा कसा, जानें किस हाई-प्रोफाइल मामले में थे फरार?
पुलिस के अनुसार घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई। कोचिंग सेंटर के स्टाफ ने वासुदेव को फांसी पर झूलते देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने पारिवारिक विवाद को अपनी आत्महत्या का कारण बताया है। पुलिस नोट की भाषा और बयान के आधार पर घटना की पूरी वजह स्पष्ट करने में जुटी है।
वासुदेव शैलेन्द्र नगर के निवासी थे और लंबे समय से रायपुर में कोचिंग चला रहे थे। उनके अचानक आत्महत्या करने से छात्रों और पड़ोसियों में शोक की लहर है। कई छात्रों ने बताया कि सुबह तक वह बिल्कुल सामान्य दिख रहे थे और दिनभर की कक्षाओं की योजना बना रहे थे।
पुलिस अब सभी पहलुओं की जांच कर रही है और कोचिंग सेंटर के CCTV फुटेज भी खंगाली जा रही है। घटना के समय वहां कोई और मौजूद था या नहीं, यह भी पता लगाया जा रहा है।



