रायपुर : दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसदा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक खेत से अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश बरामद की गई। शव की हालत देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
यह भी पढ़े :- Petrol-Diesel Price: आज रविवार को बदल गए तेल के दाम! जानें आपके शहर में क्या है नया भाव
घटना ग्राम परसदा स्थित कैवल्य धाम के पीछे स्थित खेत की है, जहां झाड़ियों के बीच एक महिला का शव पड़ा मिला। खेत से तेज बदबू आने पर आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद तत्काल कुम्हारी थाना पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार मृत महिला की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की मौत करीब एक सप्ताह पूर्व हुई होगी।
कुम्हारी थाना प्रभारी ने बताया कि मृत महिला की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। मौके से कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य एकत्र किए।
पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
इधर, पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी जांच कर रही है, ताकि मृतका की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।



