सक्ती। सक्ती जिले के चंद्रपुर शासकीय नवीन महाविद्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां परीक्षा जैसे अत्यंत गोपनीय कार्य के दौरान शुरू हुआ विवाद मारपीट, जातिसूचक गाली-गलौज और बाहरी लोगों की एंट्री तक पहुंच गया। इस घटना से पूरे शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े :- साहित्य प्रेमियों के लिए विशेष सुविधा: रायपुर साहित्य उत्सव में निःशुल्क चलेंगी बसें
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य चरणदास बर्मन ने चंद्रपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने हिंदी विषय के अतिथि व्याख्याता डॉ. लक्ष्मी प्रसाद कर्ष और राजनीति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. ऋषि कुमार चंद्रा पर गाली-गलौज, जातिसूचक अपशब्दों के प्रयोग और योजनाबद्ध तरीके से हमला करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रभारी प्राचार्य के अनुसार, घटना उस समय हुई जब वे अपने कक्ष में विश्वविद्यालयीन मुख्य परीक्षा 2026 के लिए प्रश्न पत्र निर्माण जैसे गोपनीय कार्य में व्यस्त थे। इसी दौरान कारण बताओ नोटिस के जवाब को लेकर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि बहस के दौरान डॉ. ऋषि कुमार चंद्रा चोरी-छिपे मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। विरोध करने पर दोनों कथित रूप से आक्रामक हो गए और मारपीट शुरू कर दी।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि डॉ. ऋषि कुमार चंद्रा ने प्रभारी प्राचार्य के दाहिने हाथ की उंगली को दो बार दांत से काटा, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई।
CCTV में कैद हुई मारपीट
इस पूरे घटनाक्रम का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कॉलेज परिसर में प्रभारी प्राचार्य और प्रोफेसरों के बीच तीखी बहस के बाद लात-घूंसे चलने की घटना कैद हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत कराया।
हालांकि, इसके बाद भी हालात पूरी तरह नहीं संभले। बताया जा रहा है कि प्रभारी प्राचार्य के समर्थन में छात्र-छात्राएं प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान कुछ बाहरी लोग कॉलेज परिसर में घुस आए और दो प्रोफेसरों के साथ मारपीट की। लात-घूंसे चलने से परिसर में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
पुराने विवाद और गुटबाजी की आशंका
जानकारी के अनुसार, कॉलेज में लंबे समय से आपसी गुटबाजी और तनाव की स्थिति बनी हुई है। एक विवाद सुलझने से पहले ही दूसरा मामला सामने आ गया। लगातार हो रही घटनाओं ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रभारी प्राचार्य और संबंधित प्रोफेसरों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं, प्रशासनिक और विभागीय जांच की भी संभावना जताई जा रही है।



