भिलाई। दुर्ग शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से भिलाई नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने रविवार सुबह सुपेला संडे मार्केट में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की।
यह भी पढ़े :- चर्चित कथावाचक श्रवण दास महाराज गिरफ्तार, यौन शोषण का आरोप
सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में अवैध रूप से लगाए गए ठेले, दुकानें और अस्थायी निर्माण हटाए गए। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण किसी भी प्रकार का विरोध नहीं हुआ और कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
भारी पुलिस बल तैनात, पहले से दी गई थी सूचना
नगर निगम प्रशासन के अनुसार यह कार्रवाई पूर्व नियोजित थी। शनिवार देर रात पुलिस ने क्षेत्र में गश्त कर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की सूचना दी थी। इसके बावजूद कई दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके चलते रविवार सुबह निगम की टीम को बुलडोजर कार्रवाई करनी पड़ी।
कार्रवाई के दौरान सुपेला, छावनी, खुर्सीपार, सेक्टर-6 कोतवाली और जामुल थाना क्षेत्रों की पुलिस तैनात रही। महिला पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।



