रायपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना आमानाका पुलिस ने नया बायपास रोड, टाटीबंध इलाके से 25.27 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 2 लाख 67 हजार 700 रुपये आंकी गई है।
यह भी पढ़े :- रायपुर पश्चिम को बड़ी सौगात: जरवाय में 9 करोड़ से बनेगा भव्य ‘अमृत उद्यान’
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की गई। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों एवं एसीसीयू को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मुखबिर की सूचना पर दबिश
थाना आमानाका पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नया बायपास बिलासपुर रोड स्थित वीर सिंह चाय ठेला के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक CG-25-L-6891 के साथ खड़े होकर अवैध रूप से हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई।
तलाशी में बरामद हुई हेरोइन
पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राकेश कुमार पिता तुला उर्फ आशीक सिख (42 वर्ष), निवासी गुरहर साये, थाना गुरहर साये, जिला फिरोजपुर (पंजाब) हरभजन सिंह पिता रतन सिंह औलक (40 वर्ष), निवासी वीर सावरकर नगर, ईडब्ल्यूएस-699, राम जानकी मंदिर के पास, थाना कबीर नगर, रायपुर बताया।
तलाशी के दौरान राकेश कुमार के पास से 15.32 ग्राम और हरभजन सिंह के पास से 9.95 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई। कुल मिलाकर 25.27 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
पुलिस के अनुसार आरोपी हरभजन सिंह के विरुद्ध पूर्व में भी कार्रवाई की जा चुकी है, जिससे उसके नशे के कारोबार से जुड़े होने की पुष्टि होती है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 17/26, धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की जांच में नशे के नेटवर्क और सप्लाई चैन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।



