Raipur Crimes News : राजधानी रायपुर में 9 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दर्ज इस जघन्य अपराध के आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी (65) के मकान को अवैध निर्माण करार देते हुए नगर निगम ने उसे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर निगम की ओर से यह कार्रवाई मेयर मीनल चौबे के निर्देश पर की जा रही है।
यह भी पढ़े :- शहीद पार्क के सामने ठेला व्यवसायियों पर सख्ती, नालियों में कचरा फेंकने पर 7 हजार का जुर्माना
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, आरोपी का मकान भवन निर्माण नियमों और निर्धारित मानकों का उल्लंघन कर बनाया गया है। इस संबंध में आरोपी को नोटिस जारी कर निर्धारित समय-सीमा में जवाब मांगा गया है। यदि समय पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया, तो निगम द्वारा मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गंभीर अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।

क्या है मामला
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 7 से 11 जनवरी के बीच अपने ही मोहल्ले की 9 साल की बच्ची को चॉकलेट और खाने-पीने का लालच देकर कई बार अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
12 जनवरी की सुबह बच्ची दर्द से कराहती हुई जमीन पर पड़ी मिली। जब उसकी चाची ने उसे नहलाने के दौरान दर्द का कारण पूछा, तब बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया गया।
पीड़िता के बयान के अनुसार, आरोपी घटना के बाद उसे धमकी देता था, जिससे वह डर के कारण लंबे समय तक चुप रही। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। (Raipur Crimes News )
एनसीआरबी के आंकड़े बढ़ती चिंता का संकेत
एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के मामलों में लगभग 50 प्रतिशत तक वृद्धि दर्ज की गई है, जो समाज और कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चिंता का विषय है। (Raipur Crimes News )



