भिलाई (जामुल)। जामुल थाना क्षेत्र में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब साधु के भेष में घर-घर भीख मांग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोक लिया। पूछताछ के दौरान उसके व्यवहार में घबराहट देखी गई, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
यह भी पढ़े :- रायगढ़ रेप केस: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सख्त सजा
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक साधु का वेश धारण कर तंबूरा बजाते हुए “राम-राम” और “जय श्रीराम” के उद्घोष के साथ भीख मांग रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों को उस पर संदेह हुआ और उससे भगवान राम से जुड़े सामान्य प्रश्न पूछे गए। सवालों के दौरान वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका और घबरा गया, साथ ही रोने लगा।
घटना की सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और युवक को जामुल थाना पुलिस के सुपुर्द किया। उसकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने मोर्या टॉकीज क्षेत्र से एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया है।
हिंदू संगठन से जुड़ी ज्योति शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक बार-बार छोड़ देने की बात कह रहा था और उसका व्यवहार संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। इसी कारण उसे पुलिस को सौंपा गया। संगठन का दावा है कि यह मामला किसी संगठित समूह से जुड़ा हो सकता है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के अनुसार, पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम हवलदार, पिता का नाम मुस्तफा बताया और पहचान संबंधी दस्तावेज भी पुलिस को दिखाए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी में युवकों के उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ क्षेत्र से आने की बात सामने आई है।
पुलिस का आधिकारिक बयान
मामले पर सीएसपी छावनी प्रशांत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि-
“संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला केवल भेष बदलकर भीख मांगने का है या इसके पीछे कोई अन्य उद्देश्य है।”
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं—पहचान, गतिविधियों और संभावित नेटवर्क—की गहन जांच कर रही है।



