रायपुर। राजधानी के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अरविंद इंडस्ट्रीज गद्दा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री धुएं और लपटों के गुबार में तब्दील हो गई।
फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, फोम, तैयार गद्दे और भारी मशीनें आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर राख हो गईं। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
*6 दमकल गाड़ियां मौके पर, घंटों चली जंग*
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने पूरी रात आग से मुकाबला किया और बुधवार सुबह जाकर आग पर काबू पाया गया। घंटों तक चले रेस्क्यू और कूलिंग ऑपरेशन के दौरान दमकलकर्मी लगातार जोखिम उठाते रहे।
*करोड़ों की तबाही, अंतिम आंकलन जारी*
फैक्ट्री मालिक अरविंद अग्रवाल ने बताया कि आग में मशीनें, तैयार माल और पूरा कच्चा स्टॉक पूरी तरह तबाह हो गया है। प्रारंभिक तौर पर करोड़ों रुपये की क्षति का अनुमान है, हालांकि प्रशासन द्वारा नुकसान का अंतिम आंकलन अभी किया जा रहा है।



