लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र के खरीपथरा गांव से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है।
यह भी पढ़े :- कांग्रेस ने सट्टा और अवैध पैसे को छिपाने गाइडलाइन दर नहीं बढ़ाई : ओपी चौधरी
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र का नाम चौहान यादव (कक्षा 5वीं) बताया जा रहा है। छात्र का शव घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक पेड़ में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिवारजनों के अनुसार, छात्र पिछले एक सप्ताह से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, हालांकि परेशानी का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
सूचना मिलते ही अमलीपदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश कर रही है।



