Bihar Elections . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार (Bihar Elections) के दौरान औरंगाबाद की एक सभा में उन्होंने कहा कि “देश की 10 प्रतिशत आबादी सेना को नियंत्रित करती है।” उनके इस बयान ने नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है।
राज्योत्सव के समापन पर बोले उपमुख्यमंत्री शर्मा – छत्तीसगढ़ नवाचार और विकास की नई पहचान बना
राहुल गांधी और विपक्षी दल लंबे समय से जातिगत जनगणना की मांग उठाते रहे हैं, लेकिन यह पहली बार है जब राहुल गांधी ने अपने तर्क में सेना का उल्लेख किया है।
बीजेपी ने किया तीखा हमला
राहुल गांधी के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी ने कहा कि “राहुल गांधी अब सेना में भी जाति खोज रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी से नफरत में उन्होंने भारत से नफरत की हदें पार कर दी हैं। (Bihar Elections)
बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह बयान न केवल अनुचित है, बल्कि यह भारतीय सेना का अपमान भी है, जो धर्म और जाति से ऊपर उठकर देश की रक्षा करती है।
पहले भी विवादों में रहे हैं राहुल के बयान
यह कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी के सेना संबंधी बयान पर विवाद हुआ हो।
2016 में, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर सैनिकों के बलिदान की ‘दलाली’ करने का आरोप लगाया था। मामला अदालत तक पहुंचा, हालांकि बाद में उन्हें राहत मिल गई।
2020 में गलवान झड़प के बाद भी राहुल गांधी ने सेना की स्थिति को लेकर बयान दिया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि “क्या आपके पास कोई विश्वसनीय सबूत है? अगर नहीं, तो ऐसे बयान देना अनुचित है।”
जहां दिया बयान, वहां की जातिगत तस्वीर
राहुल गांधी ने यह बयान बिहार के औरंगाबाद जिले में दिया, जिसे ‘बिहार का चित्तौड़गढ़’ कहा जाता है। यहां राजपूत समुदाय की सबसे अधिक आबादी है (करीब 2.5 लाख)।
इसके अलावा यादव (2 लाख), कुशवाहा (1.75 लाख), भूमिहार (1 लाख), मुस्लिम (1.25 लाख), रविदास (1.5 लाख), EBC (4.5 लाख) और पासवान (1.25 लाख) समुदाय बड़ी संख्या में रहते हैं।
सेना में बिहार का योगदान
भारतीय सेना में बिहार के जवानों की भागीदारी उल्लेखनीय है।
सरकार द्वारा 2022 में संसद में दिए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल सैन्य बलों में बिहार का हिस्सा लगभग 11 प्रतिशत है।
- JCO रैंक के 8,152 अधिकारी बिहार से हैं,
- अन्य रैंकों में 65 हजार से अधिक सैनिक,
- और 540 अधिकारी बिहार मूल के हैं।



