रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र शुक्ला को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में ग्रुप कमांडर नियुक्त किया गया है।
यह पद पुलिस अधीक्षक (SP) स्तर के समकक्ष माना जाता है और इसे सुरक्षा प्रतिष्ठानों में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कमान पद के रूप में देखा जाता है।
इस नियुक्ति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र भेजकर जितेंद्र शुक्ला को तत्काल कार्यमुक्त (रिलीव) करने का निर्देश दिया है, ताकि वे NSG में अपनी नई जिम्मेदारी संभाल सकें।

सूत्रों के अनुसार, उनकी नियुक्ति देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।



