भिलाई (दुर्ग)। सोशल मीडिया पर बढ़ते साइबर अपराध का नया मामला भिलाई के रिसाली क्षेत्र से सामने आया है। फेसबुक पर लुभावने निवेश विज्ञापन के झांसे में आकर भिलाई स्टील प्लांट के रिटायर्ड कर्मचारी निरंजन प्रसाद से ठगों ने 37.50 लाख रुपये की भारी ठगी कर ली। घटना के बाहर आने के बाद वरिष्ठ नागरिकों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों में चिंता बढ़ गई है।
यह भी पढ़े :- नया रायपुर-खरसिया रेलवे कॉरिडोर: सर्वे में तेजी, 100 से अधिक गांव होंगे कनेक्ट
फरवरी से शुरू हुआ ठगी का खेल
फरवरी 2024 में पीड़ित ने फेसबुक पर अधिक रिटर्न देने वाले निवेश से जुड़े एक विज्ञापन पर संपर्क किया। ठगों ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताकर हर महीने 4% निश्चित लाभ देने का दावा किया। विश्वास जीतने के लिए पहले कुछ महीनों तक छोटी रकम पर प्रॉफिट भी भेजा गया।
प्रॉफिट देखकर भरोसा बढ़ा और उन्होंने कई किश्तों में 37.50 लाख रुपये ठगों के बताए खातों में जमा करा दिए।
देशभर में फैले बैंक खाते
पुलिस जांच में सामने आया कि रकम पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु के बैंक खातों में भेजी गई। अलग-अलग फर्जी कंपनियों के नाम पर खाता संचालन किया जा रहा था। इस दौरान पीड़ित को किसी तरह का संदेह नहीं हुआ।
चार माह बाद हुआ एहसास — फ्रॉड हो गया
निवेश के चार महीने बाद लाभांश आना बंद हो गया। जब उन्होंने कॉल किया तो सभी मोबाइल नंबर बंद मिले। तब उन्हें बड़ा धोखा होने का आभास हुआ और उन्होंने तत्काल नेवई थाना में शिकायत दर्ज कराई।
साइबर सेल की जांच जारी
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मुद्दा साइबर सेल को सौंप दिया है। टीम अब ठगों के बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रेस कर रही है।
बुजुर्ग और रिटायर्ड लोग साइबर ठगों के निशाने पर
सावधान रहें
- फेसबुक/सोशल मीडिया पर मिलने वाले अत्यधिक मुनाफे के दावों पर भरोसा न करें
- किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें
- पैसे ट्रांसफर करने से पहले वित्तीय विशेषज्ञ से सलाह लें
- संदिग्ध मामले में तुरंत 1930 पर कॉल करें और रिपोर्ट दर्ज कराएं



