IND vs NZ Raipur: 23 जनवरी को राजधानी रायपुर में होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है। IND vs NZ Raipur मैच के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने टिकटों की पूरी जानकारी साझा कर दी है। इसे लेकर CSCS के डायरेक्टर विजय शाह और बलदेव सिंह भाटिया ने प्रेस वार्ता कर टिकट दरों और बिक्री प्रक्रिया की घोषणा की।
छात्रों के लिए 800 रुपये में खास टिकट
इस बड़े मुकाबले को छात्रों तक पहुंचाने के लिए CSCS ने विशेष पहल की है। छात्रों के लिए टिकट की कीमत सिर्फ 800 रुपये रखी गई है। यह स्टूडेंट टिकट केवल इंडोर स्टेडियम से ही उपलब्ध होगी। नियम के मुताबिक, एक छात्र को केवल एक ही टिकट दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को मैच देखने का मौका मिल सके।
जानिए सभी टिकट कैटेगरी और रेट
IND vs NZ Raipur मैच के लिए टिकट अलग-अलग श्रेणियों में उपलब्ध होंगी। अपर सिटिंग की टिकट 2000 रुपये की है। लोअर सिटिंग के लिए 2500, 3000 और 3500 रुपये की टिकट मिलेगी। वहीं प्रीमियम कैटेगरी में सिल्वर टिकट 7500 रुपये, गोल्ड टिकट 10000 रुपये और प्लैटिनियम टिकट 12500 रुपये में उपलब्ध होगी। कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 25000 रुपये रखी गई है।
कहां और कब खरीदें टिकट
ऑनलाइन टिकट बिक्री आज यानी 15 जनवरी की रात 7:30 बजे से वेबसाइट www.ticketgenie.in पर शुरू होगी। ऑनलाइन एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट ही खरीद सकता है। वहीं फिजिकल या ऑफलाइन टिकट 19 जनवरी से उपलब्ध कराई जाएगी।



