लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। ओपेरा के नाम पर आयोजित अश्लील डांस कार्यक्रम को लेकर सामने आए गंभीर आरोपों के बाद आखिरकार प्रशासन ने कार्रवाई की है। मैनपुर एसडीएम तुलसीदास मरकाम को उनके पद से हटाते हुए कलेक्टोरेट अटैच कर दिया गया है।

यह भी पढ़े :- ओपेरा या ओपन बार? गांव में अश्लील नृत्य, प्रशासन की चुप्पी पर बवाल
इस पूरे मामले में कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए अपर कलेक्टर के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की गई है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट कमिश्नर को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।

क्या है पूरा मामला?
देवभोग क्षेत्र में ओपेरा के नाम पर अश्लील डांस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। आरोप है कि इस आयोजन को मैनपुर एसडीएम द्वारा अनुमति दी गई थी और कार्यक्रम के दौरान वे स्वयं मौके पर मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर एसडीएम की मौजूदगी में अश्लील डांस होते हुए और वीडियो बनाते हुए दृश्य वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया।

इतना ही नहीं, वायरल वीडियो में सहयोगी एसडीएम के नाम पर पैसा लुटाते हुए कुछ युवक भी नजर आए, जिससे प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
- ओपेरा की आड़ में अश्लील डांस आयोजित करने वाले 4 युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
- देवभोग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आयोजन को एक दिन पहले ही बंद कराया और टेंट हटवाया।
- अश्लील डांस के दौरान ‘चांस मारते’ वीडियो वायरल होने के बाद दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया गया है।

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया प्रशासन
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन सक्रिय हुआ, लेकिन स्थानीय स्तर पर यह सवाल उठता रहा कि एसडीएम की मौजूदगी में आयोजन होने के बावजूद तत्काल कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

हालांकि अब दबाव बढ़ने के बाद एसडीएम को हटाकर जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



