Suicide in Raipur : राजधानी रायपुर में आत्महत्या का एक और मामला सामने आया है। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू राजेंद्र नगर स्थित डॉल्फिन कॉलोनी में एक युवक ने बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़े :- ओपेरा या ओपन बार? गांव में अश्लील नृत्य, प्रशासन की चुप्पी पर बवाल
मृतक की पहचान असलम अंसारी (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, युवक ने यह कदम किन कारणों से उठाया, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। (Suicide in Raipur)

उल्लेखनीय है कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर आत्महत्या का यह दूसरा मामला है। इससे पहले अमलीडीह स्थित मारुति रेजिडेंसी में 18 वर्षीय हनीफा उर्फ अनिमा पटेल ने भी आत्महत्या की थी।
लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने क्षेत्र में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। (Suicide in Raipur)



