रायपुर। छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री केदार कश्यप नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा।
यह भी पढ़े :- दिल्ली में आसमानी आफत : बारिश के साथ 5 डिग्री गिरा पारा, जानें अगले 48 घंटे राजधानी के लिए क्यों हैं भारी?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली अधिकांश मौतें सुरक्षा मानकों के पालन में लापरवाही के कारण होती हैं। उन्होंने सभी राज्यों को निर्देशित किया कि चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट और दोपहिया वाहनों में हेलमेट के उपयोग को सख्ती से लागू किया जाए।
छत्तीसगढ़ की योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी
बैठक के दौरान परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ में संचालित परिवहन से जुड़ी योजनाओं, परियोजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी। इस अवसर पर परिवहन विभाग के सचिव एस. प्रकाश भी उपस्थित रहे।
ओवरलोडिंग पर सख्ती से बनी सहमति
बैठक में ओवरलोडिंग को सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बताते हुए इसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई पर सहमति बनी। नियमित जांच, तकनीकी निगरानी, प्रभावी प्रवर्तन और कड़े दंडात्मक प्रावधान लागू करने पर जोर दिया गया।
जन-जागरूकता और सड़क सुरक्षा पर फोकस
सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जन-जागरूकता अभियान, सड़क सुरक्षा मित्रों की भागीदारी, तथा स्कूल–कॉलेज स्तर पर यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार पर भी चर्चा की गई।
इसके साथ ही कैशलेस उपचार व्यवस्था, हिट एंड रन मामलों में मुआवजा, वाहन सुरक्षा के नए प्रावधान और मोटर वाहन अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
RDTC और DTC भवन समय पर पूरे करने का लक्ष्य
मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप राज्य में स्वीकृत क्षेत्रीय चालक प्रशिक्षण केंद्र (RDTC) और जिला परिवहन केंद्र (DTC) भवनों के निर्माण को निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाएगा।
ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर से बढ़ी पारदर्शिता
परिवहन मंत्री ने जानकारी दी कि राज्य में वर्तमान में 8 ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर (रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, कोरबा, राजनांदगांव और रायगढ़) संचालित हैं।
मशीनों के माध्यम से होने वाली फिटनेस जांच पारदर्शी और तकनीकी रूप से सटीक है। इस क्षेत्र में गुजरात के बाद छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, कांकेर, दंतेवाड़ा, सारंगढ़ और सूरजपुर में भी नए ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे।



