लगातार विवाद और गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के चलते प्रस्तावित भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जम्बूरी तत्काल प्रभाव से निरस्त- बृजमोहन
दुधली, बालोद में 9 से 13 जनवरी तक राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी, स्थगन की खबरें भ्रामक – राज्य सरकार
पंकज विश्वकर्मा (समाचार संपादक)
छत्तीसगढ़ / नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जम्बूरी पर रायपुर सांसद एवं परिषद् के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल और सरकार के बीच सीधा टकराव शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जम्बूरी जिसका आयोजन दुधली जिला बालोद में 9 जनवरी से किया जाना था, उसमे लगातार सामने आ रहे प्रशासनिक विवादों एवं गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को ध्यान में रखते हुए राज्य परिषद ने स्थगित करने का निर्णय एक महत्वपूर्ण बैठक में 5 जनवरी को किया था।

इस पूरे मामले में यह प्रचार किया गया कि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जो कि वर्तमान में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के छत्तीसगढ़ राज्य अध्यक्ष हैं और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जबकि इस विषय पर सांसद बृजमोहन से रायपुर न्यूज नेटवर्क और RNN24 न्यूज चैनल ने बात की तो उन्होंने कहा कि ” सभी तथ्यों, विवादों और आरोपों पर गहन विचार–विमर्श के पश्चात बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि बालोद में प्रस्तावित राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जम्बूरी को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है। यदि इसके बावजूद जम्बूरी का आयोजन किया जाता है, तो उसकी समस्त प्रशासनिक, वित्तीय एवं नैतिक जिम्मेदारी राज्य स्कूल शिक्षा विभाग की होगी। मैंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़े की पेशकश की थी पंरतु उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया है।

स्काउट्स एंड गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य परिषद के वैधानिक अध्यक्ष एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में राज्य परिषद उपाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ सोमवार 5 जनवरी को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से स्थगित करने का निर्णय लिया गया था। इस बैठक में यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि पूर्व में राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद द्वारा राजधानी क्षेत्र नया रायपुर में राष्ट्रीय/आदिवासी रोवर–रेंजर जम्बूरी आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। इसके बावजूद राज्य परिषद एवं कार्यकारिणी की अनुमति और सहमति के बिना छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जम्बूरी का आयोजन स्थल बदलकर छोटे कस्बे दुधली जिला बालोद में निर्धारित कर दिया गया, जो कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के संविधान, नियमों एवं प्रक्रियाओं का सीधा उल्लंघन है।

बैठक में कई गंभीर तथ्य सामने आये थे कि राज्य सरकार के बजट में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय जम्बूरी के लिए वित्त विभाग द्वारा स्वीकृत 10 करोड़ रुपये की राशि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के खाते में स्थानांतरित न कर जिला शिक्षा अधिकारी, बालोद के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। यह कदम न केवल संस्था की स्वायत्तता पर प्रश्नचिह्न लगाता है, बल्कि इसे स्पष्ट वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में माना गया।

इसके अलावा बिना विधिवत टेंडर खुले, जम्बूरी स्थल पर निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने, तथा टेंडर आमंत्रण भी भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के बजाय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किए जाने के आरोपों ने पूरे आयोजन को संदेह के घेरे में ला दिया है। इन तथ्यों के चलते आयोजन से जुड़े भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी कांग्रेस के द्वारा लगाए गए और बकायदा इस पूरे मामले की F.I.R दर्ज कराने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने A.C.B/E.O.W को लिखित रूप में आवेदन प्रस्तुत किया है

बैठक में यह बात भी निकल कर आई कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स एक स्वतंत्र, राष्ट्रीय स्तर की स्वायत्त संस्था है, जो अपने संविधान, नियमावली और रूल्स बुक के अनुरूप संचालित होती है, न कि किसी विभागीय आदेश के आधार पर। छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संस्था के उद्देश्यों, सेवा भाव एवं अनुशासनात्मक ढांचे के विपरीत लगातार हस्तक्षेप किया गया है जो अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसके उलट राज्य सरकार ने बयान जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का आयोजन 9 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक दुधली, जिला बालोद छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव और सौभाग्य का विषय है कि इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की मेजबानी राज्य को पहली बार प्राप्त हुई है। इस जंबूरी में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 12 हजार से 15 हजार रोवर-रेंजरों के आगमन की संभावना है। आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
सोशल मीडिया एवं कुछ समाचार माध्यमों में यह भ्रामक खबर प्रसारित की जा रही है कि उक्त आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि यह सूचना पूरी तरह असत्य और निराधार है। राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी अपने निर्धारित तिथि एवं कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जा रही है।



