बालोद। शहर के डौंडीलोहारा विकासखंड के सहगांव स्थित प्राथमिक शाला में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर पालकों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। स्कूल में केवल एक शिक्षक के भरोसे 64 बच्चों की पढ़ाई चलने से नाराज पालकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया और बच्चों के साथ मिलकर मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े :- नक्सलियों की कायराना हरकत: प्रेशर IED विस्फोट में 15 वर्षीय बालक गंभीर घायल
पालकों का आरोप है कि शिक्षकों की कमी को लेकर वे कई बार विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि एकल शिक्षक सभी कक्षाओं को संभालने में असमर्थ है, जिससे बच्चों की शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
धरने के दौरान बच्चे भी अपने अभिभावकों के साथ स्कूल गेट पर बैठे रहे, जिससे स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह ठप हो गईं। मामले की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पालकों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन पालक अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति होने तक आंदोलन समाप्त करने को तैयार नहीं हुए।
पालकों ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक स्कूल का ताला नहीं खोला जाएगा।



