दुर्ग। सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार किस स्तर तक पहुंच चुका है, इसका ताजा उदाहरण दुर्ग जिले से सामने आया है। अमृत जल जीवन मिशन के तहत कार्यरत एसडीओ एम.ए. खान पर एक ठेकेदार से रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है। ठेकेदार द्वारा रिश्वत देते समय बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े :- भारत पर टैरिफ वॉर की तैयारी…रूसी तेल को लेकर ट्रंप के तेवर कड़े, जानें आपकी जेब पर इसका क्या होगा असर
जानकारी के अनुसार, एसडीओ एम.ए. खान ने ठेकेदार से उसके हर बिल को पास करने के एवज में 11 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। आरोप है कि जब ठेकेदार ने कमीशन देने से इनकार किया, तो उसका भुगतान रोक दिया गया। इससे परेशान होकर ठेकेदार ने 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत दी और पूरी घटना को वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया।
वायरल वीडियो में एसडीओ एम.ए. खान खुलेआम रिश्वत की रकम लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही विभागीय गलियारों में हड़कंप मच गया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
सूत्रों के अनुसार, एसीबी ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए स्वतः संज्ञान लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसीबी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी मांगी है और वीडियो की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।



