जशपुर/कुनकुरी। जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र में नेशनल हाईवे-43 पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम को उखाड़कर ले जाने की कोशिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। यह घटना बीती रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की है।
यह भी पढ़े :- बेटी अनजान के बहकावे में क्यों आई? मोहन भागवत ने बताया ‘लव जिहाद’ से बचने का अचूक पारिवारिक मंत्र
जानकारी के मुताबिक अज्ञात बदमाश एक पिकअप वाहन में सवार होकर PNB के एटीएम बूथ पहुंचे थे। वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया। इसके बाद एटीएम मशीन को रस्सी से बांधकर पिकअप वाहन से खींचकर उखाड़ने का प्रयास किया गया।
इसी दौरान क्षेत्र में रात्रि गश्त पर तैनात पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे। पीछा किए जाने पर आरोपियों ने पिकअप में रखे पत्थरों से पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया, जिससे वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई।
बदमाश तपकरा की ओर भागते हुए कुंजारा जंगल के पास पिकअप वाहन (क्रमांक JH 07 E 9167) छोड़कर फरार हो गए। आरोपी एटीएम से कोई भी रकम निकालने में सफल नहीं हो सके।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं। छोड़े गए पिकअप वाहन की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
इस संबंध में जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस की नियमित और सघन रात्रि गश्त के कारण एक बड़ी एटीएम लूट की वारदात टल गई। उन्होंने कहा कि आरोपी पूरी तैयारी के साथ आए थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनका मंसूबा नाकाम हो गया।
एसएसपी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच तेज कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल कुनकुरी और जशपुर पुलिस की टीमें पूरी मुस्तैदी से जांच में जुटी हुई हैं।



