रायपुर। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं राधिका खेड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी को लेकर की गई टिप्पणी को “महिला-विरोधी सोच” करार दिया है।
दोपहिया वाहन शोरूम में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका
राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बयान जारी करते हुए कहा कि-
मंच से मुख्यमंत्री की पत्नी पर निजी टिप्पणी करना बेहद निंदनीय है। यह न तो जुबान फिसलना है और न ही राजनीतिक आलोचना, बल्कि कांग्रेस की महिला-विरोधी सोच का प्रमाण है।
एक्स पर क्या लिखा राधिका खेड़ा ने
राधिका ने अपने पोस्ट में लिखा –
“बदतमीज़ ‘ठगेश की पाठशाला’ के संस्थापक, स्वघोषित ‘कका’ ने एक बार फिर अपनी घटिया, महिला-विरोधी सोच उगल दी। कांग्रेस की DNA वाली सड़ांध सत्ता जाते ही और ज्यादा बदबू मार रही है।”

क्या कहा था भूपेश बघेल ने?
राधिका द्वारा साझा वीडियो बिलासपुर का बताया जा रहा है।
वीडियो में भूपेश बघेल गार्डन निर्माण को लेकर सवाल करते हुए कहते नजर आते हैं कि —
गार्डन बनाने की क्या जरूरत है?
क्या यह मोहल्ले वालों की मांग है?
क्या मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी पत्नी रोज वहां घूमने आते हैं?
इसी टिप्पणी को भाजपा महिला विरोधी बताते हुए निशाना साध रही है।
पहले भी दिए विवादित मामलों पर बयान
राधिका खेड़ा ने हाल ही में DSP कल्पना वर्मा और व्यापारी दीपक टंडन से जुड़े मामले में भी पूर्व CM पर निशाना साधा था।
उन्होंने आरोप लगाया कि –
कुछ ही वर्षों में एक छोटे व्यापारी से बड़े कारोबारी बनने की कहानी की जांच होनी चाहिए।
दीपक टंडन किसके निर्देश पर सौम्या चौरसिया से जेल में मिलने जाता था?
इस मामले से जुड़े कथित वीडियो भी उस समय सामने आए थे।



