रायपुर। नवा रायपुर स्थित ब्लू वाटर खदान में उस समय सनसनी फैल गई, जब पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। शव की हालत बेहद भयावह है। मृतक का सिर शरीर से अलग है, जो मौके पर नहीं मिला, वहीं हाथ के पंजे भी गायब पाए गए हैं।
यह भी पढ़े :- CG NEWS : चरित्र सत्यापन के नाम पर रिश्वतखोरी, प्रधान आरक्षक निलंबित, पढ़े पूरी खबर
स्थानीय लोगों ने जब खदान के पानी में शव देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही माना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी।
हत्या की आशंका, कई एंगल से जांच
प्रारंभिक जांच में शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव की स्थिति, सिर और हाथ के पंजे गायब होने को देखते हुए पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि
- हत्या कहीं और कर शव को खदान में फेंका गया, या
- वारदात को मौके पर ही अंजाम दिया गया।
पोस्टमार्टम और पहचान की कोशिश जारी
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास के थानों में गुमशुदगी के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मामले की निगरानी कर रहे हैं। इलाके में दहशत का माहौल है।



