रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक लेवल एजेंट्स (BLA) और पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सांसद ने मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR – Special Intensive Revision) कार्य की रणनीति पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया और कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में बृजमोहन ने कहा कि 20 वर्षों में केवल एक बार होने वाला SIR लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। यह केवल चुनावी कार्य नहीं, बल्कि प्रत्येक वैध मतदाता को उसका अधिकार दिलाने और फर्जी मतदाता को सूची से बाहर करने की राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि प्रत्येक पार्षद अपने वार्ड में BLA-2 की बैठक आयोजित करें और प्रतिदिन कम से कम 2 घंटे समर्पित कर 20 घरों तक पहुँचने का लक्ष्य तय करें। उन्होंने फॉर्म भरने की प्रक्रिया को जनता तक पूरी तरह समझाने और व्हाट्सएप तथा अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिए सूचना का प्रभावी प्रसार करने पर भी जोर दिया।

सांसद ने कहा कि जैसे बिहार में SIR के बाद जनता ने विश्वास की सुनामी दिखाई, वैसी ही रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ में भी इस कार्य को मिशन मोड में अपनाकर शानदार परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सही और पारदर्शी मतदाता सूची से मतदाता संतुष्ट रहते हैं और लोकतंत्र मजबूत बनता है।

इस अवसर पर सांसद बृजमोहन ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस कार्य को पूरी ईमानदारी और सक्रियता के साथ पूरा करें, ताकि आगामी चुनावों में संगठन मजबूत आधार के साथ सफलता सुनिश्चित कर सके। उन्होंने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि केवल आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा, कांग्रेसी भी अपने BLA को काम पर लगाएँ।
इस बैठक में राज्य वक्फ बोर्ड आयोग अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, छगन मुंदड़ा, ओंकार बैस, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर समेत कई पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और BLA उपस्थित रहे।



