Govinda Hospitalised: बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा की तबीयत मंगलवार रात अचानक बिगड़ गई। देर शाम करीब 8 बजे वह अपने घर पर बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़े :- हिड़मा-बारसे देवा की माताओं का मार्मिक आह्वान: “घर आ जाओ बेटा, सरेंडर करो
मिली जानकारी के अनुसार, डिसओरिएंटेशन (मानसिक असंतुलन या भ्रम की स्थिति) के कारण उनकी सेहत बिगड़ी। उनके मित्र और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने बताया कि गोविंदा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।
61 वर्षीय अभिनेता को बेहोश होने के बाद परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, गोविंदा के महत्वपूर्ण मापदंडों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और आवश्यक चिकित्सीय जांचें जारी हैं।
गोविंदा के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्हें जल्द ही डॉक्टरों की सलाह के बाद डिस्चार्ज किया जा सकता है, हालांकि फिलहाल उन्हें अवलोकन (Observation) में रखा गया है।



