Chhattisgarh Crimes News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शुक्रवार देर रात एक रियल एस्टेट कारोबारी की सरेराह बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि 8 से ज्यादा लोगों ने उसे घर से घसीटकर बाहर निकाला, कपड़े उतरवाए, सड़कों पर घुमाया और धारदार हथियार व पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान संतोष आचार्य (47) के रूप में हुई है। वह जमीन की खरीदी-बिक्री और ब्याज पर पैसे देने का काम करता था।
यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत! अब 200 यूनिट तक आधा बिल, 14 लाख परिवारों को सीधा फायदा
स कटर से काटा दरवाजा, फिर घर से खींच ले गए
पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने पहले गैस कटर से संतोष के घर का लोहे का दरवाजा काटा और उसे जबरन बाहर निकाला। इसके बाद उसे नग्न अवस्था में पूरे मोहल्ले में घुमाते हुए बुरी तरह पीटा गया। बाद में सदर बाजार तक ले जाकर धारदार हथियार और पत्थर से वार किए गए। गंभीर हालत में रात करीब 3 बजे उसे दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
पत्नी ने जताई थी हत्या की आशंका
मृतक की पत्नी रानी सोनी ने कहा कि उसने पहले ही पुलिस को पति की हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
रानी 4 महीने पहले तीन बेटियों के साथ अपने मायके चली गई थी। उसने बताया कि संतोष शराब का अधिक सेवन करने लगा था और पैसों के विवाद में कई लोगों से उसका झगड़ा होता रहता था।
“मैंने पुलिस से कहा था कि मेरे पति को सुरक्षा दी जाए। मुझे डर था कि वे उन्हें मार देंगे, पर किसी ने नहीं सुना,” — रानी सोनी, मृतक की पत्नी।
हत्या से पहले दर्ज हुई थी FIR
घटना से एक दिन पहले, 7 नवंबर को, प्रथम सोनी नाम के व्यक्ति ने संतोष आचार्य के खिलाफ मारपीट की FIR दर्ज कराई थी। FIR के मुताबिक, दोपहर में गांधी चौक के पास संतोष ने प्रथम से झगड़ा किया और जान से मारने की धमकी दी थी। शाम को दोनों के बीच फिर विवाद हुआ, जिसके बाद रात में हमला कर हत्या कर दी गई। (Chhattisgarh Crimes News)
8 आरोपी पुलिस हिरासत में
पुलिस ने अब तक चैतराम सोनी, मनीष, दादू, शिव समेत 8 आरोपियों को हिरासत में लिया है। दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम ने बताया कि शुरुआती जांच में पैसों के लेनदेन और पुरानी रंजिश की बात सामने आई है।
पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
पत्नी ने पहले भी की थी शिकायत
रानी ने बताया कि शराब की लत के कारण आए दिन झगड़े होते थे। कुछ दिन पहले उसने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके पति को गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि वह हिंसक हो गए थे और बाहर के लोगों से भी विवाद करने लगे थे।
पुलिस की गाड़ियाँ कई बार उनके घर गई थीं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इलाके में तनाव, पुलिस अलर्ट पर
घटना की जानकारी मिलते ही SP और FSL टीम मौके पर पहुंची। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है — पैसों के विवाद, रंजिश और व्यक्तिगत दुश्मनी को मुख्य कारण माना जा रहा है। (Chhattisgarh Crimes News)



