मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विशेष निजी सचिव और भाजपा नेता राजेंद्र दास पर सड़क पर जन्मदिन मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
जहरीले सिरप कांड में बड़ी कार्रवाई! 20 बच्चों की जान लेने वाले कोल्ड्रिफ केस में ED की छापेमारी
वीडियो में राजेंद्र दास लग्जरी कार सड़क पर खड़ी कर पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। बोनट पर केक काटा गया और बीच सड़क पर आतिशबाजी भी की गई। यह वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि हाईकोर्ट पहले ही सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के सेलिब्रेशन पर सख्ती दिखा चुका है। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस ने एक्स (X) पर पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साधा।
कांग्रेस ने लिखा — “स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विशेष निज सहायक राजेंद्र दास सड़क को निजी जागीर बनाकर पत्नी का जन्मदिन मना रहे हैं। क्या हाईकोर्ट का नियम सिर्फ आम जनता के लिए है?”



