Nankiram Kanwar Protest : पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत बंसल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके हटाने की मांग की है। कंवर ने कलेक्टर के खिलाफ कुल 14 बिंदुओं में शिकायत की है और 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़े :- सराफा व्यापारी से लूट के बाद कांग्रेस का आरोप – भय के साए में जी रहे नागरिक
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर कमिश्नर सुनील सोनी से जांच रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों के मुताबिक कमिश्नर शुक्रवार तक अपनी रिपोर्ट सौंप सकते हैं। (Nankiram Kanwar Protest)
यह भी पढ़े :- भूपेश बघेल का तंज: वाह अमित शाह जी! गृहमंत्री बस्तर में, आदिवासी नेता रायपुर में हाउस अरेस्ट
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने खुद ननकीराम कंवर से फोन पर चर्चा की और आश्वासन दिया कि रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि रिपोर्ट आने के बाद सीएम स्वयं भी कंवर से मुलाकात कर सकते हैं। (Nankiram Kanwar Protest)



