लोकेश्वर सिन्हा गरियाबंद
गरियाबंद जिले के उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व की एंटी-पोचिंग टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए वन्यप्राणी कोटरी का शिकार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों के पास से जाल, फंदा और कई तरह के शिकार करने के उपकरण बरामद किए हैं।
वीआईपी रोड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 11 संचालक-मैनेजर गिरफ्तार, 3 भेजे गए जेल
मिली जानकारी के अनुसार एंटी पोचिंग टीम को लगातार क्षेत्र में वन्यप्राणियों के शिकार की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर टीम ने दो शिकारियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परमेश्वर नागेश और महेंद्र नागेश के रूप में हुई है।
जांच के दौरान आरोपियों के पास से शिकार में इस्तेमाल होने वाले फंदा, जाल और अन्य सामान बरामद किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में वन्यजीवों का अवैध शिकार करने की कोशिश कर रहे थे। टीम की सतर्कता से बड़ी वारदात को रोका जा सका।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी शिकार या अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो तुरंत इसकी सूचना विभाग को दें, ताकि जंगल और वन्यप्राणियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।



