नई दिल्ली। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज सोमवार को संसद में 10 घंटे की विशेष चर्चा होगी। लोकसभा में इस बहस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समापन वक्ता होंगे। राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। कार्यवाही के दौरान विपक्ष के विरोध और हंगामे के आसार भी जताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े :- जल संरक्षण और आधुनिक सिंचाई की ओर बड़ा कदम, छत्तीसगढ़ में लागू होगी PIN प्रणाली
लोकसभा में इस चर्चा में कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा सहित गौरव गोगोई, दीपेंद्र हुड्डा, बिमोल अकोइजम, प्रणिति शिंदे, प्रशांत पडोलकर, चमाला रेड्डी और ज्योत्सना महंत सहित कई सांसद हिस्सा लेंगे। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे चर्चा में भाग लेंगे।
वंदे मातरम् भारत का राष्ट्रीय गीत है, जिसे बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने लिखा था और 7 नवंबर 1875 को बंगाली पत्रिका बंगदर्शन में पहली बार प्रकाशित किया गया था। यह गीत स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक रहा। हाल ही में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर केंद्र सरकार ने स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि 1937 में उसने इस गीत के प्रमुख छंदों को हटाकर विभाजन का बीज बोया था।
शीतकालीन सत्र में यह चर्चा गीत की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय महत्व को रेखांकित करेगी और स्वतंत्रता संघर्ष में इसकी प्रेरक भूमिका को दोबारा उजागर करेगी। इस चर्चा का प्रस्ताव सर्वदलीय बैठक और बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मंजूरी के बाद शामिल किया गया, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सहमति जताई।



