रायपुर। उपमुख्यमंत्री और कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने आज अपने कवर्धा प्रवास के दौरान मतदान केंद्र में पहुंचकर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का फॉर्म भरा। वार्ड क्रमांक 23 के मतदान केंद्र क्रमांक 238 में बीएलओ के मार्गदर्शन में फॉर्म भरते हुए उपमुख्यमंत्री शर्मा ने स्थानीय नागरिकों को एसआईआर की प्रक्रिया और इसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण लोकतंत्र को मजबूत करने और मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे इस प्रक्रिया में भाग लेकर अपनी जानकारी सुनिश्चित करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष और सही तरीके से संपन्न हो सके। उन्होंने बीएलओ के साथ बैठकर फॉर्म में पाई गई त्रुटियों का पुनरीक्षण भी किया और संबंधित समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि एसआईआर फॉर्म भरा जा सकता है या तो अपने बीएलओ से संपर्क कर या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करके। उनका कहना था कि मतदाता सूची की शुद्धता से ही चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और प्रभावी बनती है, इसलिए प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है।



