रायपुर। जिले में 15 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर धान खरीदी कार्य में बाधा पहुँचाने वाले चार कर्मचारियों के विरुद्ध ESMA के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
यह भी पढ़े :- धान खरीदी में बाधा: 250 राशन दुकानों का संचालन समितियों से हटाकर पंचायतों को सौंपा
शाखा प्रबंधकों की शिकायत पर जिन कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं, उनमें –
- कौशल वर्मा के खिलाफ थाना खरोरा,
- बृजमोहन देवांगन के खिलाफ थाना धरसींवा,
- राम कुमार वर्मा तथा
- पोषण लाल धुरंधर के खिलाफ थाना नेवरा में मामला पंजीबद्ध किया गया है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।




