रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर का आसमान भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलटों के रोमांचक करतबों का गवाह बनेगा। भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर भव्य एयर शो प्रस्तुत करेगी। इस अवसर पर 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स एक साथ उड़ान भरते हुए “बॉम्ब बर्स्ट”, “हार्ट इन द स्काई” और “एरोहेड” जैसी अद्भुत फॉर्मेशन पेश करेंगे।

इस शो को ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी लीड करेंगे। उन्होंने बताया कि इस टीम को लीड करने में अपार अनुशासन, अभ्यास और आपसी विश्वास की जरूरत होती है। “मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैं सूर्यकिरण टीम को लीड कर रहा हूं। पिछले एक साल में 50 से अधिक शो कर चुका हूं, लेकिन रायपुर का यह शो मेरे लिए खास रहेगा,” उन्होंने कहा।
टीम के स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल, जो छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से हैं, भी इस प्रदर्शन का हिस्सा होंगे। गौरव ने बताया कि उनके लिए यह शो बेहद भावनात्मक है क्योंकि यह उनकी अपनी मातृभूमि की धरती पर हो रहा है। “जब हमारे 9 जेट्स उड़ान भरेंगे और आसमान में तिरंगा रंग बिखेरेंगे, तो हर भारतीय के मन में देशभक्ति की लहर उठेगी,” उन्होंने कहा। गौरव ने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ के युवा इस प्रदर्शन से प्रेरणा लेकर भारतीय सेना में शामिल हों।
वहीं, फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू एयर शो की कमेंट्री की जिम्मेदारी संभालेंगी। उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि छत्तीसगढ़ की बेटियां जानें — महिला होना कमजोरी नहीं, बल्कि शक्ति है। अगर वर्दी पहनना आपका सपना है, तो उसे कभी त्यागिए मत।”
कंवल के अनुसार, वे आसमान में उड़ते विमानों और जमीन पर मौजूद दर्शकों के बीच सेतु का काम करेंगी। उनका कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल प्रदर्शन नहीं, बल्कि युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करना है।
बताया गया है कि भारतीय वायुसेना इस एयर शो में हॉक एमके-132 जेट्स का उपयोग करेगी। यह एक एडवांस्ड जेट ट्रेनर विमान है, जो युद्ध परिस्थितियों में भी सक्षम है और इसमें 30 मिमी तोप, मिसाइल और बम ले जाने की क्षमता होती है।
करीब 15 साल बाद छत्तीसगढ़ में वायुसेना का इतना बड़ा शो आयोजित हो रहा है। राज्योत्सव पर यह आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर होगा। दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
नागरिकों की सुविधा के लिए रायपुर शहर से राज्योत्सव स्थल तक आने-जाने फ्री बस सेवा की व्यवस्था की गई है। यह सेवा 4 और 5 नवंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी। बसें रायपुर रेलवे स्टेशन, भाठागांव बस स्टैंड, तेलीबांधा चौक, पचपेड़ी नाका, साइंस कॉलेज और कालीबाड़ी चौक से संचालित की जाएंगी।
राज्योत्सव का यह एयर शो न केवल रोमांच और तकनीक का संगम होगा, बल्कि युवाओं के लिए अनुशासन, साहस और देशभक्ति की प्रेरणा का प्रतीक भी बनेगा।



