मनेंद्रगढ़। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक सब-इंजीनियर को 21 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई अंबिकापुर एसीबी टीम द्वारा की गई। टीम ने मनेंद्रगढ़ रेस्ट हाउस के कमरा नंबर 2 में दबिश देकर सब-इंजीनियर को पकड़ा।

एसीबी अधिकारियों की टीम मौके पर मौजूद है और पूरे मामले की जांच जारी है।

यह मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में एसीबी की अब तक की एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।



