बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डी-फार्मेसी प्रथम वर्ष की छात्रा यामिनी कोशले ने गर्ल्स हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव कमरे के अंदर लटका मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पेंड्री स्थित गुप्ता निजी गर्ल्स हॉस्टल की है। मृतका लोहरसी सोन निवासी बताई जा रही है, जो सान्दीपनि कॉलेज में डी-फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी।
सुबह जब यामिनी काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तो साथी छात्राओं ने दरवाजा खटखटाया। जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने हॉस्टल वार्डन को सूचना दी। दरवाजा तोड़ा गया तो यामिनी फांसी के फंदे पर लटकी मिली।
सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से मोबाइल और अन्य सामान जब्त कर लिया है और मामले की सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस व्यक्तिगत तनाव, पढ़ाई का दबाव या पारिवारिक कारणों को लेकर जांच कर रही है।



