छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम सनसनीखेज वारदात हुई। कांग्रेस के जनपद उपाध्यक्ष नीतेश सिंह के पर्सनल ऑफिस के बाहर अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को लहूलुहान हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
बिलासपुर में गोलियों की गूंज: कांग्रेस नेता के ऑफिस के बाहर फायरिंग, दो गंभीर रुप से घायल
वारदात मस्तूरी थाना क्षेत्र के नहर पार इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ऑफिस के सामने पहुंचते ही दो राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह खुद मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने सभी थानेदारों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही तोरवा और मस्तूरी थाना क्षेत्रों में सघन नाकेबंदी कर दी गई है।
हमले में गोली लगने वालों की पहचान चंद्रकांत सिंह ठाकुर (रिश्तेदार) और राजू ठाकुर (कर्मचारी) के रूप में हुई है। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है।
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की तलाश में कई टीमें तैनात की गई हैं।



