रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिलाध्यक्ष पद को लेकर अंदरूनी खींचतान अब खुले तौर पर सामने आने लगी है। रायपुर जिले से जिलाध्यक्ष पद के दावेदार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकुमार मेनन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में ‘धोखा’, ‘गद्दार’ और ‘पीठ में छुरा’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
BJP में भीतरघात की गूंज! पूर्व मंत्री के भाई ने सरकार को बताया तानाशाही
मेनन ने लिखा, “किसी ने कहा कि आप इतना धोखा कैसे सह सकते हो, धोखा वो भी अपने लोगों से। तो मैंने कहा धोखा तो नमकहराम और गद्दार करते हैं। जिनको हमने सब कुछ दिया, वही हमारी पीठ में छुरा भोंकते हैं।”
हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन संकेत साफ हैं कि वे जिलाध्यक्ष पद की अंदरूनी राजनीति से आहत हैं।

श्रीकुमार मेनन ने कहा कि यह पोस्ट उनकी व्यक्तिगत भावना से जुड़ी है और पार्टी से इसका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता हूं और पार्टी के हर निर्णय का सम्मान करता हूं।”
इससे पहले कांग्रेस नेता शिव सिंह ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की थी, हालांकि उन्होंने बाद में पोस्ट डिलीट कर दी।
कांग्रेस ने 41 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए 17 पर्यवेक्षक बनाए हैं, जो 6-6 नामों का पैनल तैयार कर AICC को भेजेंगे। अंतिम निर्णय हाईकमान का होगा।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि संगठन सृजन की प्रक्रिया पारदर्शी है और किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं है। जो कुछ सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है, वह नेताओं की व्यक्तिगत पीड़ा मात्र है।



