अम्बिकापुर/सरगुजा। सरगुजा जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिनों में हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो चुकी है और ग्रामीणों में भय का माहौल है।
चरोदा बस्ती में कुख्यात गुंडों का हमला, युवक की हत्या की कोशिश – चार आरोपी गिरफ्तार
सोमवार को लालमाटी में भोपाल से आए एक व्यक्ति की हाथियों के कुचलने से मौत हो गई। वहीं, लुंड्रा रेंज में बीती शाम आर्केस्ट्रा देखने के बाद लौट रहे एक युवक को भी हाथियों ने मौत के घाट उतार दिया।
हाथियों के इस आक्रमण में खेतों की फसलें और कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। वन विभाग ने कहा है कि हाथियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और ग्रामीणों को लगातार हाथियों से दूरी बनाए रखने की मुनादी की जा रही है।
सरगुजा वन मण्डल के लुंड्रा क्षेत्र में इस समय लगभग 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिससे इलाके में तनाव और सतर्कता बनी हुई है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि हाथियों के रास्ते में आने से बचें और बच्चों को अकेले बाहर न जाने दें।



