लोकेश्वर सिन्हा
कांकेर : जिले में ठगों ने कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी की कोशिश की। आरोपी ने खुद को CRPF अधिकारी संतोष कुमार बताकर लोगों से लाखों रुपये के फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान दिलाने के नाम पर ठगी का प्रयास किया।

ठग ने कलेक्टर के नाम से फ्रॉड मैसेज भेजकर लोगों को झांसे में लेने की कोशिश की, लेकिन सतर्क लोगों ने सीधे कलेक्टर से संपर्क किया। जांच में पता चला कि यह आईडी पूरी तरह फर्जी है।

प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर सेल को मामले की सूचना दी। फिलहाल ठग की तलाश जारी है।

कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध मैसेज या कॉल पर भरोसा न करें और तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।



