रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। चोरी, लूट, मारपीट और हत्या जैसे गंभीर मामलों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी कड़ी में खम्हारडीह थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, खम्हारडीह सरकारी शराब भट्टी में गार्ड के पद पर पदस्थ भींगराज बघेल और एक अन्य युवक संदीप पटेल के बीच देर रात कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि शराब दुकान बंद होने के बाद संदीप शराब मांग रहा था। इसी बात पर दोनों में बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई।
इसी दौरान गार्ड भींगराज ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड से संदीप पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक संदीप भी प्राइवेट गार्ड की नौकरी करता था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भींगराज बघेल को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



