Cough Syrup Death: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 15 बच्चों की मौत (Cough Syrup Death) के बाद जांच में सामने आया है कि कोल्ड्रिफ (Coldrif) कफ सिरप बनाने वाली स्रेशन फार्मास्यूटिकल कंपनी तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में एक जर्जर और गंदगी से भरी इमारत से दवा उत्पादन कर रही थी।
कांग्रेस शासन में दूषित हुई कार्यपद्धति और बर्बाद हुई संस्थाएं : विजय शर्मा
तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग की जांच में फैक्ट्री में 364 गंभीर खामियां मिलीं। प्रयोगशाला रिपोर्ट में सिरप में 48.6% डाइएथिलीन ग्लाइकोल (DEG) पाया गया, जो औद्योगिक केमिकल है और शरीर में पहुंचने पर किडनी फेल होने से मौत का कारण बनता है।
फैक्ट्री में न साफ-सफाई थी, न मानक उपकरण। मशीनें जंग लगीं थीं और दवाइयां गलियारों में रखी जा रही थीं। चौंकाने वाली बात यह कि 2011 से लाइसेंस मिलने के बाद किसी अधिकारी ने कभी निरीक्षण नहीं किया।
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय पर निगरानी होती, तो मासूमों की जान बचाई जा सकती थी। अब दोषी कंपनी और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। (Cough Syrup Death)



