गरियाबंद। जिले के कोडोहरदी गांव में प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक टंकेश्वर सोम पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप लगा है। शिक्षक की इस हरकत से परेशान होकर ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
कलेक्टर को बचाया जा रहा है क्योंकि वह किसी का दामाद है – RSS के पूर्व प्रांत प्रचारक का बयान
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले भी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन अब उन्होंने स्वयं पहल कर शिक्षक को स्कूल में प्रवेश से रोक दिया है।
ग्रामीणों का आरोप
- प्रधान पाठक नशे की हालत में स्कूल आते हैं
- बच्चों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है
- बार-बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई
प्रशासन का जवाब
इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी, गरियाबंद ने कहा कि ग्रामीणों का आवेदन प्राप्त हो चुका है और जल्द ही शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।



