छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के चिरमिरी ओपन कास्ट कोयला खदान में सोमवार को जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके से पहले किसी तरह की चेतावनी या सायरन नहीं बजाया गया, जिससे मजदूर खतरे के क्षेत्र में ही काम कर रहे थे। अचानक हुए इस धमाके से पूरा इलाका दहल गया — चारों ओर धूल का गुबार, चीख-पुकार और भगदड़ मच गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना महज एक हादसा नहीं, बल्कि अधिकारियों की घोर लापरवाही का नतीजा है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी और जल्दबाज़ी में किए गए ब्लास्टिंग कार्य को ही इस विस्फोट की मुख्य वजह बताया जा रहा है।
वहीं प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। खनन विभाग और कोल कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।



