सूरजपुर। जिले के दनौली और बतरा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने ही मामा को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आरोपी की करतूत साफ दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़े :- अमित शाह और सीएम साय बस्तर दशहरा अभिनंदन भोज में हुए शामिल
वीडियो में आरोपी को मामा को आंगन से बाहर खींचते, हाथ-पांव बांधकर पलंग और जमीन पर पटकते तथा लगातार मारते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में गाली-गलौज और धमकाने वाली भाषा भी सुनी गई है।
झगड़े की वजह
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी भांजा दनौली गांव का रहने वाला है। वह किसी लड़की को लेकर अपने मामा के घर बतरा गांव पहुंचा था। मामा ने इसका विरोध किया, जिसे युवक ने अपमान समझा। अगले दिन वह दो साथियों के साथ मामा के घर आया और उसे बंधक बनाकर पिटाई कर दी।
गांव में हड़कंप
घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक आरोपी और उसके साथी फरार हो चुके थे।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ऐसी जघन्य हरकत किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।



