दुर्ग। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले में एक कंपनी ने लड़कियों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर बंधक बनाया और उन्हें मार्केटिंग का काम करने के लिए मजबूर किया। कंपनी द्वारा सैलरी नहीं दी जाती थी और लड़कियों को दबाव बनाया जाता था कि वे फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए लड़कों को कंपनी में बुलाएं, तभी भुगतान मिलेगा। मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़े :- बस्तर दौरे पर अमित शाह: कांग्रेस ने उठाए आदिवासी अधिकार, खनन और उद्योगपतियों से जुड़े सवाल
जानकारी के अनुसार, कंपनी का नाम गुडवे फैशन प्राइवेट लिमिटेड है, जो कॉस्मेटिक और कपड़ों का मार्केटिंग करती है। बोरसी के कदम प्लाजा में अलग-अलग जिलों से लगभग 150 से 200 लड़कियों को बंधक बनाया गया। सभी लड़कियां एक-दूसरे के जरिए कंपनी में पहुंची थीं।
पीड़िताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें 25 से 30 हजार रुपए सैलरी वाली नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया, फिर मोबाइल छीन लिए गए, घर वालों से बात करने नहीं दी गई और आधी रात को सोशल मीडिया के जरिए लड़कों को फंसाने का दबाव बनाया गया। कंपनी की 5-10 लड़कियां अन्य लड़कियों पर लगातार दबाव बनाती थीं। (Chhattisgarh)
प्रताड़ना से तंग आकर भानुप्रतापपुर की एक लड़की आत्महत्या करने जा रही थी, लेकिन अन्य लड़कियों ने उसे रोका। पीड़िताओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। (Chhattisgarh)



