रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ननकी राम कंवर को मुख्यमंत्री निवास के सामने प्रस्तावित धरना देने से रोकने के लिए प्रशासन ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, उन्हें रायपुर एम्स अस्पताल के पास स्थित एक भवन में रोका गया है।
देखें वीडियो
पुलिस और प्रशासन की घेराबंदी
ननकी राम कंवर के रायपुर पहुंचते ही पुलिस और प्रशासन ने उन्हें रोक लिया। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, एसडीएम और बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे। जिला प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही उन्हें समझाने और धरना वापस लेने के लिए जुटे हुए हैं।
बेटे ने भी किया समझाने का प्रयास
पूर्व गृहमंत्री के बेटे संदीप कंवर भी रायपुर पहुंचे और अपने पिता को धरना न देने के लिए मनाने का प्रयास किया। वहीं भाजपा के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता भी कंवर से मुलाकात कर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
अफसरों पर भड़के कंवर
सूत्रों के मुताबिक, अफसरों की लगातार समझाइश के बीच कंवर कई बार भड़क उठे। उनका कहना है कि उन्हें अपनी बात रखने से रोका जा रहा है। बता दें कि कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास के सामने ‘कोरबा कथा’ सुनाने और धरना देने की घोषणा की थी।



