रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रंजना साहू ने नशे के गोरखधंधे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस इस मुद्दे पर “सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले, जिसमें बहत्तर छेद” की कहावत को चरितार्थ कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस के भूपेश-राज में प्रदेश को नशे का गढ़ बनाकर दोनों हाथों से लूटा गया, सरकारी खजाने पर डाका डाला गया, वह कांग्रेस आज घड़ियाली आँसू बहा रही है।
यह भी पढ़े :- मोटापे और कुपोषण से सीधे निपटना: मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 रणनीति
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष साहू ने कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आने वाली कांग्रेस ने अपने इस वादे पर अमल करना तो दूर, उल्टे प्रदेश के साथ छल कपट किया। पूरे प्रदेश की गलियों में शराब की नदियाँ बहा दी गईं, कोरोना के विभीषिका काल तक में जिस भूपेश सरकार ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ाकर घर-घर शराब पहुँचाई और जिसकी सरपरस्ती में हजारों करोड़ रुपए का संस्थागत घोटाला किया गया, आज वह कांग्रेस नशाखोरी के मुद्दे पर केवल सियासी पाखण्ड करने में मशगूल है। इतना ही नहीं, कांग्रेस की भूपेश सरकार तो अपने शराब-कारोबार को मॉडल के तौर पर पेश करके अन्य राज्यों के साथ इसे साझा करने में नहीं हिचकिचाई।
साहू ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार के शासनकाल में प्रदेश में न केवल शराब का गोरखधंधा चला, अपितु छत्तीसगढ़ सूखे व अन्य प्रकार के मादक पदार्थों का डम्पिंग यार्ड बना दिया गया था। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में धकेल कर कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश के भविष्य को चौपट करने में कोई कसर बाकी नहीं रख छोडी थी। अब कांग्रेस सौ-सौ चूहे खाकर हज जाने का पाखण्ड करने से बाज आए।



