रायपुर। एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यश इलेक्ट्रॉनिक के संचालक संजय करमचंदानी को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि उन्होंने महिला वर्ल्ड कप के न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 2 मोबाइल फोन, नगदी 5,000 रुपये, 3 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए। जप्त सामग्री की कीमत लगभग 45,000 रुपये आंकी गई है।
आरोपी संजय करमचंदानी (43 वर्ष) पिता अशोक करमचंदानी, स्थायी पता कटनी, मध्यप्रदेश, वर्तमान में रायपुर में वृंदावन कॉलोनी, कोहका रोड, तुलसी थाना तिल्दा नेवरा में निवास करता है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 439/2025 के तहत छत्तीसगढ़ सार्वजनिक द्रव्य अधिनियम 4(क), छत्तीसगढ़ संशोधन अधिनियम 1976 तथा छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है।



