Amit Shah in Chhattisgarh : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। वे रात 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और सीधे नवा रायपुर स्थित निजी होटल जाएंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
4 अक्टूबर को जगदलपुर प्रवास
दूसरे दिन 4 अक्टूबर की सुबह 11 बजे गृहमंत्री शाह होटल से रवाना होकर विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां वे सबसे पहले माँ दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
इसके बाद वे बस्तर की परंपरागत दशहरा और मुरिया दरबार में शामिल होंगे। इस दौरान शाह जनजातीय समाज से संवाद करेंगे और स्थानीय संस्कृति से रूबरू होंगे। (Amit Shah in Chhattisgarh)
सुरक्षा और विकास पर चर्चा की संभावना
जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री अपने दौरे के दौरान सुरक्षा और विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा कर सकते हैं। (Amit Shah in Chhattisgarh)



