रायपुर। बिरनपुर मामले में सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस की टिप्पणी पर उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि “कम से कम अब कांग्रेस को सीबीआई पर विश्वास होने लगा है। जबकि अपने कार्यकाल में उसने पांच साल तक सीबीआई को प्रदेश में प्रतिबंधित कर रखा था।
रायपुर आरपीएफ पोस्ट में गर्भवती महिला आरक्षक के साथ मारपीट, मामला रेलवे बोर्ड तक पहुँचा
विजय शर्मा ने कहा कि सीबीआई की जांच गांववालों के तर्कों पर केंद्रित नहीं हुई है और कई आरोपी अभी भी फरार हैं। तोमर बंधुओं पर कार्रवाई न होने को लेकर कांग्रेस के सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा—“जो दुबई में बैठे हैं, उनके साथ कांग्रेस के लोग भी बैठे हैं, कांग्रेस यह बताए कि उनका क्या हुआ।”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा कि उसके शासनकाल में कुछ लोगों का दबदबा इतना ज्यादा था कि बाकी की आवाज दबा दी जाती थी। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार के समय एनडीपीएस मामलों में रिकॉर्ड कार्रवाई हो रही है और पहली बार प्रॉपर्टी अटैचमेंट की कार्यवाही की जा रही है, जो कांग्रेस के शासन में कभी नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि 28 से 30 अक्टूबर तक रायपुर में डीजी कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन तक मौजूद रहेंगे और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इसके अलावा शाह 3 अक्टूबर की रात छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे और अगले दिन दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे व स्वदेशी मेले में शामिल होंगे।
गृहमंत्री ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 12 से 14 अक्टूबर तक एसपी-कलेक्टर की बैठक लेंगे, जिससे आने वाले कार्यक्रमों पर सकारात्मक असर पड़ेगा। वहीं रायपुर में लागू होने वाली कमिश्नर प्रणाली पर उन्होंने कहा कि ड्राफ्टिंग का काम चल रहा है और इससे पुलिस को अधिक अधिकार और मजबूती मिलेगी।



