कोरबा। दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत नागिन झोरखी बस्ती में एक युवती की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण एकतरफा प्रेम और मोबाइल पर हुआ विवाद बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े :- नवाचार, समावेशन और भारत की प्रगति को गति देते हैं स्टार्टअप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम नागिन झोरखी निवासी रानू साहू (25 वर्ष), पिता रामकुमार साहू, की उसके ही घर में अज्ञात युवक ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। घटना के समय युवती घर पर अकेली थी, जबकि उसके माता-पिता काम से बाहर गए हुए थे। शाम लगभग 7 बजे परिजनों के लौटने पर कमरे के भीतर खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सिर पर धारदार एवं भारी हथियार से गंभीर वार के निशान पाए गए, जिससे युवती की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए डॉग स्क्वायड एवं फोरेंसिक टीम की सहायता से जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी राहुल जोगी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मृतका से एकतरफा प्रेम करता था। मोबाइल फोन पर हुए विवाद के बाद आरोपी युवती के घर पहुंचा और गुस्से में आकर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। डॉग स्क्वायड की मदद से आरोपी तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा मामले के अन्य पहलुओं की जांच जारी है।



